Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय का स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि गोविंदपुर ए एवं बी पंचायत की मुखिया अंजू आलम एवं चंद्रदेव घांसी व प्राचार्य डॉ बलराम डे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य श्री डे ने समारोह में विद्यालय के 40 वर्षों की उपलब्धियों को रखा. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

