बोकारो. जीजीपीएस चास को उत्कृष्ट विद्यालय-2024 का खिताब मिला है. ‘कॅरियर 360’ जो तीन वर्षों से अधिक समय से स्कूलों का मूल्यांकन कर रहा है, की रेटिंग प्रणाली के तहत जीजीपीएस चास को देश के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक चुना गया है. विगत एक वर्ष के अभूतपूर्व प्रगति में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, संकाय गुणवत्ता, और बुनियादी ढांचे (इंफ्रॉस्ट्रक्चर) का मूल्यांकन करने के बाद गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास को डे स्कूल श्रेणी के तहत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ग्रेड AAA का दर्जा दिया गया है. इससे विद्यालय में काफी हर्ष का माहौल है. गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने इस अवार्ड के मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था सदैव हर रेटिंग के लिए तत्पर हैं, क्योंकि हमें पता है कि हमारे प्रिंसिपल व शिक्षक अथक परिश्रम करते हुए बच्चों की नींव को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करते हैं. श्री सिंह व स्कूल के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस उपलब्धि में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. स्कूल में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाने का समुचित मौका दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है