कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया. शिविर में जोहार डेंटल क्लिनिक, जैनामोड़ की टीम ने भाग लिया. डॉ ऐश्वर्या कुमारी और डॉ अनामिका मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों महिला–पुरुषों की मुफ्त दंत जांच की गयी तथा जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया.
हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होता है आयोजन
रामलखन सेवा समिति के जयंत जायसवाल और प्रकाश कुमार ने बताया कि समिति हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भंडारा का आयोजन करती है. इस अवसर पर मंजूरा समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु, महिला-पुरुष और बच्चे शामिल होकर खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण करते हैं. उन्होंने बताया कि समिति मंदिर परिसर और मेला स्थल के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्यों में भी लगातार सक्रिय है. परिसर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए समिति ने झारखंड सरकार के मंत्री सह विधायक योगेंद्र प्रसाद को पत्र लिखा है, जिस पर मंत्री ने जल्द पहल का आश्वासन दिया है.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर साधु चरण मिश्रा, प्रकाश कुमार महतो, जयंत जायसवाल, बासुदेव प्रजापति, पुसू, संदीप प्रजापति, मिथिलेश महतो, जीतेन्द्र लहेरी, सर्वेश्वर मिस्त्री, बाबूलाल महतो, शिशुपाल महतो, राजेंद्र महतो, देवेंद्र प्रजापति, धीरेंद्र महतो, संजय प्रजापति, सुनील महतो, जेठू महतो, वंशीधर महतो, विवेकानंद जायसवाल, मंटू राम तुरी, अमन जायसवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

