ललपनिया, तीन माह पूर्व पुल निर्माण कार्य से संबंधित मुंशी संजीव झा के अपहरण मामले में चतरोचट्टी थाना की पुलिस ने टाटीझरिया पुलिस के सहयोग से चौथे अभियुक्त महाबीर सोरेन (48) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. वह चर्चू का रहने वाला है. इस मामले में तीन अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. जानकारी अनुसार पुल निर्माण कार्य से जुडे़ मुंशी का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. लेकिन पुलिस एक दिन के बाद ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से उन्हें मुक्त करा लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है