महुआटांड़, तेनुघाट वन प्रक्षेत्र अंतर्गत जगेश्वर बिहार इलाके के जंगल में विचरण कर रहे हाथियों को खदेड़ने में वन विभाग की चार दल लगे हुए हैं. सोमवार की पूरी रात वन कर्मी सक्रिय रहे. ललपनिया-चार नंबर मुख्य पथ में और खखंडा, तिलैया मोड़ के किनारे जंगलों में सायरन बजती वन विभाग की चार गाड़ियों के कारण हाथी गांवों से दूर रहे. रविवार की रात खखंडा में एक महिला की जान लेने वाले झुंड से बिछड़े एक हाथी को वन कर्मियों ने ट्रेस किया और उसके खदेड़ने में लगे रहे. मंगलवार को दिन दस बजे तक यह स्थिति बनी रही. शाम चार बजे से हाथी भगाओ दल अपने काम में जुट गये.
एक सप्ताह में हाथियों ने ली तीन लोगों की जान
जानकारी के मुताबिक, देर शाम हाथी मुख्य पथ में देखा गया. इसके बाद दल और सक्रिय हो गये. कई लोगों सोशल मीडिया के जरिये लोगों को इस पथ में आवागमन नहीं करने की सलाह दी. हालांकि, मुख्य पथ पर मौजूद चार-पांच हाथी खदेड़ने के क्रम में तिलैया जंगल में पुनः प्रवेश कर गये. विदित हो कि एक सप्ताह में इस इलाके ने हाथियों ने तीन लोगों की जान ली है. कई घरों, वाहनों और खेतों में लगी फसलों को भी क्षति पहुंचायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

