12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro news: बोकारो में एचएससीएल की जर्जर बिल्डिंग के चार क्वार्टर भरभरा कर गिरे

Bokaro news: हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने छह दशक पूर्व कराया था निर्माण

Bokaro news: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 01बी में चार मंजिला ब्लॉक के चार क्वार्टर शनिवार की देर शाम भरभरा कर गिर गये. इससे अफरातफरी मच गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. छह दशक पूर्व हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) ने इन भवनों का निर्माण कराया था. उस वक्त कंपनी ने बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण और सिविल कार्यों के अलावा वहां लोको ऑपरेशन जैसी सहायक सेवाएं भी प्रदान की थीं. बताते चलें कि चार तल्ला बिल्डिंग के एक ब्लॉक में 16 क्वार्टर हैं. ब्लॉक के पीछे के चार क्वार्टर अचानक मलबा में तब्दील हो गये.

आठ साल पहले डैमेज घोषित किया जा चुका था ब्लॉक :

घटना में कोई हताहत भले नहीं हुआ हो, लेकिन चारों फ्लोर के कमरों के एक साथ गिरने से काफी सामान मलबे में दब गया. फ्रीज, वॉशिंग मशीन, आलमीरा और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. जिस ब्लॉक में हादसा हुआ है, वह एचएससीएल का है. इसे लगभग आठ साल पहले डैमेज घोषित किया गया था. इसके बाद से इन क्वार्टरों का किराया भी नहीं लिया जा रहा था.

तेज आवाज सुन और क्वार्टरों के शीशे टूटकर गिरने पर यहां रहनेवालों ने भाग कर बचायी जान

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 01बी में चार मंजिला ब्लॉक के चार क्वार्टर शनिवार की देर शाम भरभरा कर गिर गये. ये भवन छह दशक पूर्व हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) द्वारा बनाये गये थे. बताया जाता है कि आठ साल पूर्व ब्लॉक डैमेज घोषित किये गये थे. बावजूद लोगों ने न तो क्वार्टर खाली किया और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया. नतीजा शनिवार को चार क्वार्टर अचानक ध्वस्त हो गये. यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और निवासियों की असावधानी का नतीजा है. घटना क्वार्टर नंबर 351 से 366 तक वाले ब्लॉक में घटी. ब्लॉक के लोगों को बोकारो टाउन हॉल में शिफ्ट कराया गया है. सूचना पाकर सांसद ढुलू महतो, बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, बोकारो जिला राजद अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव सहित कई पार्टियों के नेता मौके पर पहुंच गये. सभी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

हादसे से ठीक पहले लोगों को सुनायी दी तेज आवाज :

बताया जाता है कि ऊपरी फ्लोर से लेकर नीचे तक के दो कमरे और टॉयलेट अचानक धंसकर नीचे गिर गये. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे से ठीक पहले एक तेज आवाज सुनाई दी, जिससे लोग सतर्क हो गये और तुरंत ब्लॉक से नीचे उतर गये.

ढुलू महतो बोले : लोगों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि जिन लोगों ने बोकारो स्टील प्लांट को अपने कंधे पर ईंट ढोकर बनाया है, आज वे घटना में बाल-बाल बच गये. क्वार्टर बीएसएल का हो या एचएससीएल का, लोगों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

विधायक श्वेता सिंह बोलीं : राहत व बचाव कार्य जारी

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि वह जिला प्रशासन से राहत कार्य के लिए लाइन-अप कर रही हैं. उपायुक्त अजय नाथ झा से बात हो चुकी है. राहत व बचाव कार्य जारी है.

जवाहर माहथा ने कहा : क्वार्टर मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं है

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जवाहर लाल माहथा ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि टाउनशिप में सिर्फ जर्जर क्वार्टरों में रह रहे लोगों से हजारों रुपये की उगाही हो रही है, लेकिन मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं है.

मंटू यादव ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की लापरवाही

झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि आज बोकारो में दर्जनों लोगों की मौत हो सकती थी. यह पूरी तरह से बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की लापरवाही है.

बुद्ध नारायण यादव बोले : प्रबंधन की अनदेखी का सबूत

जिला राजद अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ, वह प्रबंधन की अनदेखी का सबूत है. एक पूरा ब्लॉक धराशायी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel