29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये पूर्व मंत्री अकलू राम

किसान मजदूर संघ ने दी श्रद्धांजलि

बोकारो. किसान मजदूर संघ कार्यालय चास में बोकारो के पूर्व विधायक सह मंत्री समाजवादी नेता अकलू राम महतो की 77वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता यूनियन के मंत्री एसएन सिंह व संचालन कोषाध्यक्ष फणी भूषण गोप ने किया. सभी ने अकलू बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. यूनियन के उपाध्यक्ष जफर इमाम ने कहा कि अकलू बाबू एक विचार थे, जिन्होंने बोकारो के तमाम जाति धर्म के लोगों को एक सूत्र में बांधकर बोकारो के विकास में अग्रसर भूमिका निभायी. एसएन सिंह ने कहा कि अकलू बाबू का विचार से ही बोकारो का विकास संभव है. किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि अकलू बाबू के विचार सामंतवादी ताकत के खिलाफ बोकारो में लड़ाई जारी रहेगी. समारोह में किसान मजदूर संघ और यूनियन बोकारो मजदूर समाज के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. मौके पर वीरेंद्र नाथ गोप, दशरथ महतो, संतोष कुमार, अजय पाल किशोरी कुमार, चंद्र मोहन राजवार, आशीष कुमार, सृष्टिधर महतो, वीर महतो आदि मौजूद थे.

पारिवारिक सहायता केंद्र ने मनायी जयंती

पारिवारिक सहायता केंद्र की ओर से गुरुवार को सेक्टर-08 राजेंद्र मोड़ में पूर्व मंत्री अकलू राम महतो की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष मदन मोहन महतो व संतोष कुमार महतो ने की. समारोह में अकलू राम महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मदन मोहन महतो ने कहा कि अकलू राम महतो अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, वंचित के लिए आवाज उठाते रहे है. राजेश कुमार महतो ने कहा कि अकूल राम महतो के विचार को आत्मसात कर ही हम सामाजिक और राजनीतिक बदलाव कर सकते हैं. कार्यक्रम को अजय कुमार कुशवाहा, एसएन सिंह, निर्मल महतो, जफर इमाम, वीरेंद्र महतो, अशोक सिंह, अदू महतो, गयासुद्दीन अंसारी, संतोष रवानी, जयप्रकाश महतो, ब्यास कुमार प्रसाद ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें