रांची स्थित विधानसभा परिसर में झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो भी उपस्थित थे. बबीता देवी ने कहा कि यह सम्मान लोकतांत्रिक प्रणाली में जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी, प्रतिबद्धता और जनता के विश्वास का प्रतीक है. यह सम्मान क्षेत्रवासियों को समर्पित है, जिनके सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद के कारण मुझे उनकी सेवा करने का अवसर मिला. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

