कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में तीन-चार माह से आग लगी है. कुछ दिनों में आग फिर से तेज हो गयी है. हालांकि आग बुझाने के लिए प्रबंधन का प्रयास जारी है. स्टॉक में लगभग तीन लाख टन वाशरी ग्रेड थ्री का कोयला है. इसकी कीमत करोड़ों में है. आग बुझाने के लिए एक-दो माह से क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा जारंगडीह कोलियरी से वाटर टैंकर मंगाया गया था. लेकिन स्टॉक के नीचे तक आग पकड़ लेने के कारण मुश्किल हो रही है. आग बुझाने में लगे कर्मियों ने बताया कि लगभग तीन चौथाई से अधिक हिस्से में आग बुझ चुका थी. लेकिन इस बीच वाटर टैंकर को जारंगडीह वापस भेज दिया गया. इधर, आग की लपटें बढ़ती जा रहा है. कथारा कोलियरी से दिन भर में एक-दो टैंकर पानी मिलता है. तीनों पाली में वाटर टैंकर, हिटाची शॉबेल मशीन, डंपर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा जब तक उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, आग पर काबू पाना मुश्किल है. कोयला स्टॉक इंचार्ज सह अभियंता अनंत पासवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

