Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र एवं कथारा कोलियरी सुरक्षा टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कथारा ओपी थाना क्षेत्र के कथारा वाशरी पुराना बंद कांटाघर के निकट दामोदर नदी शमशान घाट के किनारे जमा किया गया पांच टन अवैध कोयला बरामद किया. बाद में जब्त कोयले को कथारा कोलियरी कोयला स्टॉक में जमा करा दिया गया. छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय गश्ती दल द्वारा इस तरह छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी स्टॉक संख्या-6 से चोर गिरोह चोरी कर कोयले को जमा कर रात्रि में पिकअप वैन से लोड़कर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना पर कार्रवाई की गयी. छापामारी अभियान में क्षेत्र एवं परियोजना सुरक्षा विभाग के सुरक्षा प्रभारी,सुरक्षा एवं होम गार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

