दुगदा, बीसीसीएल के नार्थ दामोदा भुइयां धौड़ा में गीता देवी के घर में रविवार की रात को बिजली पोल में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गयी. इसमें पलंग, फ्रिज, एलसीडी, एस्बेस्टस सीट सहित कई सामान और बक्से में रखा 30 हजार रुपया जल गया. अगलगी की घटना के बाद सिजुआ की पूर्व मुखिया देवंती देवी ने दामोदा कोलियरी के विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन कर बिजली कटायी. इसके बाद पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में बिनोद कुमार का हाथ झुलस गया. दामोदा कोलियरी के पीओ विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

