कथारा, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में सोमवार को खेल-खेल में हुए विवाद को लेकर युवकों के दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पंसस मो जाफर अली ने दोनों पक्षों को शांत किया.
खेल के दौरान हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार आकाश नायक व रिजवानुल फैजी क्रिकेट खेलने गये थे. दोनों के बीच हार और जीत को लेकर शर्त लगी थी. शर्त के पैसे को लेकर विवाद हो गया. इसी को लेकर दो पक्षों में बंटे युवकों में मारपीट हुई. रिजवानुल फैजी को गंभीर चोट लगी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव नहीं पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

