पेटरवार, पेटरवार कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार की ओर से पेटरवार प्रखंड के मेरूदारू, गागा, इरगुआ, ओबरा, जेबरा, सीसीयारी, झिरके, चिपुदाग व हडमिता गांव में रविवार को कृषि संकल्प अभियान चलाया गया. कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग टीम बना कर गांवों में लोगों को कृषि की महत्ता, कृषि की आधुनिक पद्धति व कृषि यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी गयी. डॉ अरुण नाथ पुरान, डॉ जयपाल सिंह चौधरी, डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ विनय कुमार, डॉ नीना भारती, डॉ उदय कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ सोमेश्वर भगत, उमेश कुमार, जेएसएलपीएस के प्रिंस कुमार, मनोज महतो, नकुल महतो आदि ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मकई, ज्वार, बाजरा, मड़ुवा, गोंदली जैसे मोटे अनाजों की खेती में कम पानी, लागत व मेहनत की आवश्यकता पड़ती है. इन अनाजों की मांग भी ज्यादा है. केंद्र सरकार भी इसकी खेती के लिए किसानों को सहयोग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

