Bokaro News : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिव प्रिया इस्पात उद्योग में रविवार की सुबह विस्फोट हुआ. जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस से तेज आवाज के साथ अचानक लीकेज होने लगा, इससे वहां काम कर रहे दो मजदूर लखन टुडू (25 वर्ष) व अखिल कुमार (26 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गये. लखन खुंटरी का रहनेवाला है, जबकि अखिल बंगा पेटरवार निवासी है. घटना के बाद दोनों झुलसे मजदूरों को फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गये, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए दोनों को सेक्टर चार स्थित बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लखन टुडू को आइसीयू में रखा गया है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. श्री गुप्ता ने घटना की सूचना बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह फोन पर दी. इसके बाद श्री सिंह फैक्ट्री पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने बीजीएच पहुंच कर इलाजरत मजदूरों का हाल-चाल लिया और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. डीसी ने एसडीएम को 72 घंटे में घटना की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा. जानकारी के अनुसार घटना के समय फर्नेस में करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे. फैक्ट्री के ऊपरी हिस्से में काम कर रहे सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूर संगठनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा है कि हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद कर दिया था. हो-हल्ला होने पर कुछ देर बाद गेट खोला गया. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो नेता मंटू यादव घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की है. इधर, फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता ने कहा कि घटना फर्नेस से लीकेज होने के कारण घटी है. झुलसे हुए मजदूरों को उन्होंने स्वयं ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है. फैक्ट्री का गेट बंद नहीं किया गया था. एहतियात के तौर पर सटाया गया था. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

