उत्पाद विभाग बोकारो की टीम ने शुक्रवार को 60 लाख की अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब को जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप एक बंद क्रसर खदान में एक ट्रक (जेएच09वाई4246) में छुपा कर रखा गया था. ट्रक में 1100 पेटी से अधिक अवैध शराब रखी हुई थी. एक अनुमान के अनुसार जब्त शराब की कीमत 60 लाख के आसपास आंकी गई है. उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर इस संबंध में जारीडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के साथ एक मामला दर्ज कराया गया है. टीम शराब के मालिक का पता लगाने में जुट गई है. कयास लगाया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर छिपा कर रखी गई अवैध शराब की खेप बिहार भेजी जाती. बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को है. इधर पुलिस भी अवैध शराब बरामद के मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

