20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीबीएसइ की परीक्षाओं में बेरमो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल के बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है.

महुआटांड़, बेरमो अनुमंडल के बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है. परिणाम की घोषणा होने के साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की भी भीड़ जुटने लगी. 10वीं की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया की यज्ञसेनी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. राज्य और देश स्तर पर स्कूल, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. यज्ञसेनी के पिता रघुनाथ सिंह देव टीटीपीएस में विद्युत कार्यपालक अभियंता हैं और मां पद्मिनी सिंह गृहिणी हैं. यज्ञसेनी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि 10वीं की परीक्षा को लेकर हमेशा सजग थी. लक्ष्य लेकर लगन के साथ अध्ययन और माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से यह सफलता मिली. अंतरिक्ष विज्ञान का क्षेत्र पसंद है और इसी में आगे जाउंगी. प्राचार्य एके सिन्हा ने स्कूल में यज्ञसेनी व उनके माता-पिता का अभिनंदन किया. यज्ञसेनी को मंत्री योगेंद्र प्रसाद, टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम अशोक प्रसाद और स्कूल के शिक्षकों ने बधाई दी.

साइंस और काॅमर्स में डीएवी, ललपनिया के सभी सफल

महुआटांड़. 12वीं साइंस और काॅमर्स में डीएवी टीटीपीएस ललपनिया के सभी सफल रहे. साइंस में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंजू कुमारी स्कूल टॉपर बनी. निधि ने 85.6, खुशी ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कॉमर्स में 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ अदिति गिरी स्कूल टॉपर बनी. वरुण रंजन ने 90.4, स्नेहा कुमारी ने 82.2, खुशी कुमारी ने 75.2, सावन कुमार केवट व शिव भंडारी ने 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

10वीं की परीक्षा में भी सभी सफल रहे. 88 विद्यार्थियों में से 15 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. यज्ञसेनी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅपर बनी. सृष्टि आर्या ने 97 प्रतिशत, श्रेयांश अग्रवाल ने 96.6, लक्ष्मी कुमारी ने 96.4 और शांभवी महतो व सुमित कुमार साव ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप फाइव में जगह बनायी. बसंत टुडू ने 94.8, मो जकिउल्लह ने 94.4, अफसीन फातिमा ने 93.8, अक्षय कुमार शाह व वर्तिका रानी ने 91.8, सचिन कुमार ने 90.6, अमरनाथ यादव ने 90.2 और दीपशिखा प्रभा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

बीआरएल डीएवी : साइंस में अमित स्कूल टॉपर

फुसरो नगर/भंडारीदह. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बीआरएल डीएवी के सभी बच्चों ने सफलता पायी है. साइंस में अमित प्रकाश 91 %, अनिल साव ने 87.4 %, आयुष राज ने 85.4 %, काव्या गुप्ता ने 84.6 %, अंतरा विश्वकर्मा ने 83.8 %, सौरभ कुमार ने 83.4 %, आभाष कुमार मिश्रा ने 82%, उज्ज्वल गिरि ने 81.2%, आदित्य ने 81%, आकाश कुमार गिरि ने 80% अंक प्राप्त किये. 75% से अधिक अंक 11 बच्चों को मिले. कॉमर्स में चंचली कुमारी ने 96%, श्रीजा सेन ने 90.2%, सूरज कुमार बरनवाल ने 87.2%, फरहान हयात ने 86.6%, आदित्य सिंघल ने 84.6%, निखार परवीन ने 84.6% व माही पांडे 83.2% अंक पाये. कॉमर्स में सानिया परवीन ने 91%, हर्षिता कुमारी ने 81.4%, अमन कुमार ने 81%, रीता कुमारी ने 80%, अंशु कुमार राज ने 74 % फीसदी अंक प्राप्त किया. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी 121 बच्चें सफल रहे. 97 % अंक लाकर पम्मी कुमारी स्कूल टॉपर रही. सरण्या कुमारी ने 96.4%, कुणाल राज ने 96.2%, दिव्या साहू ने 94.4%, सृष्टि राज कुशवाहा ने 93% व अंकु ठाकुर ने 93%, प्रभा किरण ने 92.2%, अनंत अग्रवाल ने 92.2%, जिया रानी ने 91.6%, शर्मिष्ठा राय ने 91.2, ऋषिका कुमारी ने 90.2%, रिद्धि शर्मा ने 90% अंक प्राप्त किये. प्राचार्य आरके सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel