गांधीनगर. भाकपा जरीडीह बाजार शाखा के सचिव प्रदुमन सोनी ने 40-50 लोगों पर घर में घुस कर मारपीट करने, परिजनों को प्रताड़ित करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया है. गांधीनगर थाने में आवेदन भी दिया है. इसमें विकास साव, संतोष साव, विशाल कुमार बरनवाल, आनंद गुप्ता, मिलन गुप्ता, पंकज सोनी, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष साव के अलावा 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. आवेदन में कहा कि ऊपर बाजार स्थित घर में रात में परिवार के साथ थे. इसी बीच आरोपी दरवाजा तोड़ कर घातक हथियार के साथ घर में जबरन घुस गये और परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे. मारपीट की. कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और लूटपाट की. जान से मार देने की धमकी दी. उसके बाद मेरे छोटे भाई अश्विनी सोनी घर के दरवाजे को तोड़ कर उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया. श्री सोनी ने आरोपियों पर अवैध धंधे में शामिल होने का भी आरोप लगाया है.
थाना पहुंचे पार्टी नेता
इधर, जानकारी मिलने पर भाकपा के राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सुजीत घोष व राज्य कार्यकारिणी सदस्य आफताब आलम खान श्री सोनी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसके बाद गांधीनगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह से जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

