कथारा स्थित चार नंबर कॉलोनी के निकट सीसीएल के क्षेत्रीय बिजली सबस्टेशन से गुरुवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे कर्मियों को बंधक बना कर हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की. रात्रि पाली में डीसी कालिंदी, सुनील कुमार मंडल, शिवलाल कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर थे. बिजली सबस्टेशन के पूर्वी छोर की चहारदीवारी में सेंधमारी कर 15-20 नकाबपोश अपराधी घुस गये. कर्मियों का मोबाइल फोन जब्त कर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद मुख्य गेट के समीप रखे अतिरिक्त 3.3 केवीए के ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार सहित अन्य बिजली पार्ट्स व कंट्रोल रूम के अंदर आलमारी का ताला तोड़ कर सामान ले गये. सुबह जब संबंधित अधिकारियों द्वारा कर्मियों को फोन संपर्क करने पर सभी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. अधिकारी बिजली सबस्टेशन पहुंचे और कर्मियों को कमरे से बाहर निकाला. क्षेत्र के एसओ इएंडएम विपिन कुमार, प्रोजेक्ट अभियंता विद्युत कौशल कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया आदि सबस्टेशन पहुंचे और कर्मियों से घटना की जानकारी ली. क्षेत्र के एसओ इएंडएम ने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्र सहित शीर्ष अधिकारियों को दे दी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.
थम नहीं रहा है कॉपर तार चोरी का सिलसिला
क्षेत्र में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार चोरी करने की घटनाएं थम नहीं रही है. 15-20 दिन पहले कथारा ओपी क्षेत्र के महलीबांध रवानी टोला में चोरों द्वारा 500 केवीए के नया ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार ले गये थे. इसके कारण रवानी टोला, भागलपुर टोला, ठाकुर टोला आदि में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है. 30 अक्तूबर को बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जारंगडीह कोलियरी बाबू क्वार्टर शिव मंदिर के निकट दामोदर नदी में बने इंटेक वेल से झारखंड सरकार के पांच एमवीए ट्रांसफार्मर और 20 नवंबर को कथारा क्षेत्र के आर आर शॉप जारंगडीह गंगोत्री कॉलोनी परिसर में रखा 160 केवीए ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार सहित अन्य पार्ट्स की चोरी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

