नावाडीह. नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को एसडीओ मुकेश मछुआ ने स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. विभागीय स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा योजनाओं की पंचायत वार समीक्षा की गयी. योजनाओं की धीमी गति पर कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक आदि को जम कर फटकार लगायी. कहा कि एक माह के अंदर आवास व आम बागवानी आदि योजनाओं का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो आगामी बैठक में संबंधित सभी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. वर्ष 2023- 24 में 1069 की जगह 249 आवास ही बन पाये हैं. एक माह के अंदर सभी आवासों का निर्माण पूर्ण करने को आदेश बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को दिया. कहा कि आज से ही कनीय अभियंता व रोजगार सेवक प्रत्येक लाभुक के घर का ले आउट करें और योजनाओं के प्रति उत्साहित करें. जो लाभुक आवास नहीं बना रहे, उनसे पैसा वापस लेने के लिए कार्रवाई की जाये. बैठक में सीओ अभिषेक कुमार, बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, कनीय अभियंता रोहित कुमार, पंचायत सचिव मोहम्मद फिरोज, कुमारी नमिता, राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, मदन रजक, भगतू तुरी, सुजीत कुमार, रोजगार सेवक रामेश्वर महतो, नन्हे परवेज, मनोज महतो, उमेश तुरी, ललित साव, बिनोद पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है