एसडीपीओ कार्यालय तेनुघाट में सोमवार को मासिक क्राइम मीटिंग हुई. वर्ष की आखिरी मासिक क्राइम मीटिंग होने के कारण विगत माह और पूरे वर्ष में जितने भी मामलों का निष्पादन किया गया है, उस पर चर्चा की गयी. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी थाना एसपी और जोनल आइजी से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही. कहा कि बेरमो अनुमंडल में कई पिकनिक स्थल हैं. नववर्ष के मौके पर इन स्थलों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना है. पुलिस पदाधिकारियों को सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन तय समय में करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, पिंकू कुमार यादव, प्रफुल्ल महतो, राजू कुमार मुंडा, भजन लाल महतो, श्रीनिवास कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
पिकनिक स्थल के रूप में चर्चित हुआ है चंद्रपुरा बांध का क्षेत्र
चंद्रपुरा प्लांट से सटा दामोदर नदी पर बना बांध का क्षेत्र हाल के वर्षों में पिकनिक स्थल के रूप में चर्चित हुआ है. यहां नदी के बीच बने प्लेटफार्म के कारण खास कर गर्मी के दिनों में बाहर से भी लोग जल क्रीड़ा के लिए यहां आते हैं. यहां पिकनिक मनाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. नदी तट में पिकनिक मनाने का आनंद ही कुछ अलग ही अहसास दिलाता है. चंद्रपुरा साइड में नदी के मुहाने तथा ऊपर के हिस्से में पिकनिक मनाने के लिए चंद्रपुरा कॉलोनी के लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं. दूसरी ओर बोकारो साइड में बोकारो, चास सहित कई क्षेत्रों के लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

