Bokaro News : मुफ्त बिजली का लाभ आठ माह के बाद पुन: मिलने पर घरेलू उपभोक्ताओं ने गुरुवार को भाकपा-राजद जन अभियान के साड़म कार्यालय में अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद का स्वागत किया और खुशी जाहिर की. इस दौरान श्री महमूद ने बताया कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली खपत में अप्रत्याशित वृद्धि दिखला कर मुफ्त बिजली के लाभ से वंचित कर दिया गया था. जिन उपभोक्ताओं को अगस्त 2023 से मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा था, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, दिसंबर 2024 से उन उपभोक्ताओं से भी बिजली बिल के रूप में प्रतिमाह करीब 700 रुपये लिया जाने लगा. इस अन्यायपूर्ण बिजली का राजस्व वसूली पर रोक लगाने के लिए 23 अगस्त 25 को बिजली आपूर्ति निगम तेनुघाट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में संपन्न बैठक के निर्णय के आलोक में घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त 2025 से मुफ्त बिजली का लाभ पुनः दिया जाने लगा है. उन्होंने कहा कियह मुफ्त बिजली आंदोलन की उपलब्धि है और इस उपलब्धि से इलाकावासियों को हम वंचित नहीं होने देंगे. जर्जर तार-पोल के रिप्लेसमेंट के संबंध में जोर देते हुए कहा कि ख़राब ट्रांसफाॅर्मर रिप्लेसमेंट के लिए उपभोक्ताओं से पैसा उगाही करने पर रोक लगाने की जरूरत है. मौके पर भाकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम, भाकपा के साड़म के सचिव जीतू सिंह, ओमप्रकाश रविदास आदि मौजूद थे. Bokaro News : मुफ्त बिजली का लाभ आठ माह के बाद पुन: मिलने पर घरेलू उपभोक्ताओं ने गुरुवार को भाकपा-राजद जन अभियान के साड़म कार्यालय में अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद का स्वागत किया और खुशी जाहिर की. इस दौरान श्री महमूद ने बताया कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली खपत में अप्रत्याशित वृद्धि दिखला कर मुफ्त बिजली के लाभ से वंचित कर दिया गया था. जिन उपभोक्ताओं को अगस्त 2023 से मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा था, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, दिसंबर 2024 से उन उपभोक्ताओं से भी बिजली बिल के रूप में प्रतिमाह करीब 700 रुपये लिया जाने लगा. इस अन्यायपूर्ण बिजली का राजस्व वसूली पर रोक लगाने के लिए 23 अगस्त 25 को बिजली आपूर्ति निगम तेनुघाट प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय कक्ष में संपन्न बैठक के निर्णय के आलोक में घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त 2025 से मुफ्त बिजली का लाभ पुनः दिया जाने लगा है. उन्होंने कहा कियह मुफ्त बिजली आंदोलन की उपलब्धि है और इस उपलब्धि से इलाकावासियों को हम वंचित नहीं होने देंगे. जर्जर तार-पोल के रिप्लेसमेंट के संबंध में जोर देते हुए कहा कि ख़राब ट्रांसफाॅर्मर रिप्लेसमेंट के लिए उपभोक्ताओं से पैसा उगाही करने पर रोक लगाने की जरूरत है. मौके पर भाकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, जिला परिषद सदस्य खुर्शीद आलम, भाकपा के साड़म के सचिव जीतू सिंह, ओमप्रकाश रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

