कथारा-दातू मुख्य मार्ग पर पेटरवार प्रखंड के पिपराडीह के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनियाटो निवासी 60 वर्षीय पोखन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पेटरवार थाना की पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची. एम्बुलेंस से घायल को पेटरवार अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार पोखन महतो कसमार स्थित अपनी बेटी की ससुराल से गोनियाटो लौट रहे थे. इधर, अस्पताल में घायल के परिजन व ट्रैक्टर मालिक की वार्ता हुई. ट्रैक्टर मालिक ने इलाज का खर्च देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

