बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में गुरुवार को डीवीसी की 49वीं दो दिवसीय वार्षिक एथलीट प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम कालीचरण शर्मा और मैनेजर एचआर सुनील कुमार ने किया. खिलाड़ियों को खेल भावना बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, कोडरमा, दुर्गापुर, रघुनाथपुर, मेजिया और मैथन प्रोजेक्ट के एथलीट भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन दो सौ, चार सौ, आठ सौ और पंद्रह सौ मीटर की दौड़, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक और शॉट पुट आदि की स्पर्धाएं हुईं. उद्घाटन समारोह का संचालन आरती रानी व दीनानाथ शर्मा ने किया.
अरगडा और आम्रपाली की टीमें जीतीं
बीएंडके एरिया में आयोजित सीसीएल इंटर एरिया क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को संडे बाजार फुटबॉल मैदान में दो मैच हुए. पहले मैच में अरगडा एरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 164 रन बनाये. राजीव महतो ने 42 गेंद में 59 रन बनाये. जवाब में सेंट्रल अस्पताल रामगढ़ की टीम 19.3 ओवरों में 140 रन ही बना पायी. अरगडा के श्याम गोप ने चार ओवर में 15 रन देकर छह विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में आम्रपाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 150 रन बनाये. जवाब में हजारीबाग की टीम आठ विकेट खोकर 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच आम्रपाली के मलायम को मिला, जिन्होंने 30 बॉल में 44 रन बनाये और एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, जिप सदस्य एवं श्रमिक प्रतिनिधि टीनू सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, जयनाथ तांती, हरिमोहन सिंह, तापस राय, महेश प्रसाद आदि ने दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

