Bokaro News : कसमार प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम छठ महापर्व के खरना प्रसाद के साथ आस्था, उल्लास और भक्ति के रंग में रंग उठा. कसमार, खैराचातर, सिंहपुर समेत आसपास के अनेक गांवों में देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ व्रतियों के घरों की ओर उमड़ पड़ी. हर ओर जय छठ मइया की गूंज और प्रसाद की मिठास से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने अपने पूरे परिवार के साथ व्रतियों के घर पहुंच कर पहले उनका आशीर्वाद लिया, फिर श्रद्धा और भक्ति भाव से खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर डुमरी विधायक एवं जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो भी कसमार प्रखंड के सिंहपुर, खैराचातर और आसपास के गांवों में पहुंचे. उन्होंने व्रतियों से आशीर्वाद लिया और श्रद्धापूर्वक खरना का महाप्रसाद ग्रहण किया. विधायक जयराम महतो ने कहा कि छठ सूर्योपासना का ऐसा महापर्व है, जो न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और अनुशासन का संदेश भी देता है. यह पर्व सदियों से जन-जन की आस्था का हिस्सा रहा है. कार्यक्रम में जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष अमरलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, प्रखंड सचिव सौरभ जयसवाल, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, बृजेश महतो, जितेंद्र महतो, सिकंदर, जयराम महतो, सुकदेव राम, धनेश्वर महतो, सुजीत महतो, युनुस अंसारी, प्रभात जायसवाल, अरविंद महतो, यादव महतो, अभिषेक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

