दुगदा. शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर में 20 से 25 मई तक आयोजित नेशनल सब जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत दुगदा पूर्वी पंचायत के दुगदा बस्ती निवासी दिनेश साव व आशा देवी के पुत्र रौनक साव ने अंडर 14 में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही 74 केजी ग्रुप में सब जूनियर में राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिफाइ किया. सोमवार को स्थानीय मुखिया रीतलाल रजक, पूर्व मुखिया गणेश दास सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रौनक साव के घर गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. मुखिया ने रौनक को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. रौनक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने और देश व प्रदेश का नाम रौशन करने की इच्छा है. मौके पर रौनक की दादी दुलारी देवी, समाजसेवी डॉ धीरेंद्र मंडल, पतेश्वर गोस्वामी, चांद मोहन साव, राजू साव, कन्हाई गोस्वामी, मानदेव दास, सुदाम साव, नारायण दास, रामेश्वर केवट, राजेश केवट, गिरिधारी केवट, राम रतन केवट, बिरु साव, प्रदीप साव, कृष्णा साव, दुलाल महतो, चेतु महतो, छोटे लाल साव, निवारण केवट, चंदन गोराई, लव गोराई, महावीर महतो, मनसु महतो, श्याम मंडल, भाजू साव, अशोक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है