बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराबेड़ा जंगल से रविवार की सुबह अवैध कोयला लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर के चालक की मौत ट्रैक्टर के चक्के से दब कर हो गयी. घटना के बाद कोयला तस्कर शव ले गये. मुआवजे को लेकर शव उसके घर में रखा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर का चालक और खलासी नशे में थे. घटना के समय खलासी ही ट्रैक्टर चला रहा था. चालक बैठा हुआ था. चालक ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर का चक्का उस पर चढ़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार बताया कि ऐसी घटना की जानकारी नहीं आयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

