13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: बोकारो में दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला को गला दबाकर मार डाला, पति व जेठ अरेस्ट

Dowry Case: झारखंड के बोकारो जिले में दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति व जेठ को अरेस्ट कर लिया है.

बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गोप टोला में गुरुवार की देर रात 28 वर्षीया रिंकी देवी की हत्या उसके पति उमेश गोप ने कर दी. शव के साथ वह कमरे में बंद था. घरवालों के तमाम प्रयास के बाद भी उमेश ने दरवाजा नहीं खोला. घरवालों ने इसकी सूचना चास मुफस्सिल थाने को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खुला, तो पता चला कि उमेश ने पत्नी रिंकी की हत्या गला दबाकर कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति व भैंसुर (जेठ) को अरेस्ट कर लिया. मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

आरोपी पति व जेठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात की सूचना गुरुवार की देर रात को ही चास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने महुदा झुकंगिया (धनबाद) निवासी मृतका के पिता गौरी गोप को फोन पर दी. शुक्रवार को मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति उमेश गोप व भैंसुर (जेठ) महरू गोप को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

रांची : दहेज के लिए हत्या करने पर पति को उम्र कैद

मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पिता गौरी गोप ने शुक्रवार को चास मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि 22 फरवरी की शाम पांच बजे पुत्री रिंकी देवी को दामाद उमेश गोप अपने घर ले गये थे. इसके बाद उसी दिन रात 11 बजे चास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बेटी के मृत होने की जानकारी दी. बेटी की ससुराल पहुंचने पर देखा कि पुत्री मृत अवस्था में पेट के बल पड़ी हुई है. उनकी पुत्री को उसके पति उमेश गोप, भैंसुर मुक्तेश्वर गोप, भैंसुर महरू गोप, बड़ी गोतनी प्यारी देवी, दामाद का बड़ा जीजा शंभु गोप, ननद मीना देवी, ननद हीना देवी, दामाद का छोटा जीजा लालू गोप, सास संजुआ देवी ने रात के वक्त ही बेरहमी से मारपीट कर साड़ी के पल्लू से गला दबाकर मार डाला गया. इससे पूर्व उनके दामाद उमेश गोप ने परिजनों के साथ मिलकर दहेज के लिए पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया था. इससे संबंधित थाना व पंचायत के समक्ष एकरारनामा भी बना है.

देवघर : दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, पति समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी


पंचायती व थाना स्तर पर कई बार सुलहनामा हुआ
मृतका के पिता ने कहा कि आठ वर्ष पहले बेटी की धूमधाम से शादी की थी. कुछ वर्ष बाद से ही ससुरालवालों द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाने लगा. दामाद उमेश गोप व उनके भाइयों ने कई बार मारपीट भी की. कई बार पंचायती भी की गयी. मारपीट की सूचना संबंधित थाने को भी दी गयी. पंचायती व थाना स्तर पर कई बार सुलहनामा भी कराया गया. गुरुवार को दामाद मेरे घर महुदा आया. उसने कहा कि रिंकी को ससुराल जाने दीजिए. अब किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. शाम को पुपुनकी आयी और रात को ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel