चास, जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य निर्माण में अभिभावक व शिक्षक समान भागीदार है. बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी जरूरी है. बच्चों को अच्छा इंसान बनने में अभिभावक का अहम योगदान देते हैं. बच्चों के अंदर अच्छा चरित्र का निर्माण करना जरूरी है. तभी वह देश और समाज का सेवा कर सकते हैं. कहा विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जायेगा. विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को विद्यार्थियों की प्रगति के लिए आवश्यक बताया. वहीं विद्यालय प्रबंधक एमपी सिंह ने विद्यालय की गुणवत्ता वृद्धि के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की सराहना की. मौके पर कांग्रेस नेता गौरव राय, गौतम चौधरी, पवन झा सहित अभिभावक, छात्र-छात्राएं, विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.श्री महावीर जी प्लस टू उच्च विद्यालय, बिजुलिया में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी
तलगड़िया, चास प्रखंड के श्री महावीर जी प्लस टू उच्च विद्यालय बिजुलिया में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 2024-25 की जैक बोर्ड 10वीं की विद्यालय टाॅपर रिया कुमारी और 12वीं के जिला टॉपर आर्यन कुमार को सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी अभिभावकों और छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. जैक के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उनका पंजीकरण और परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा, जिसके कारण वे अगले वर्ष ही परीक्षा दे पाएंगे. बैठक में विद्यार्थी, अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

