14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण

Bokaro News : बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त 53 साइकिलों का वितरण विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच किया.

फुसरो, बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ मुकेश कुमार ने कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त 53 साइकिलों का वितरण विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच किया. उउवि कुरपनिया, मवि सुभाषनगर, मवि फुसरो बाजार, उउवि संडेबाजार, मवि कारो, मवि जारंगडीह, मवि ढोरी के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी. बीडीओ ने कहा कि छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय आने के लिए साइकिल का उपयोग करें. मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, प्रदीप यादव सहित प्राचार्या व शिक्षक मौजूद थे.

तेनुघाट. उलगड्डा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू, पंसस यशोदा देवी व वार्ड सदस्यों के उपस्थिति में कक्षा छह से आठ तक के 40 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये झूले का भी उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, प्रबंध समिति अध्यक्ष करमचंद सोरेन, अंजू देवी, संजू देवी, गंगा तूरी, अरविंद कुमार पांडेय, आनंद कुमार सुमन, जीतू सोरेन, महेंद्र सोरेन आदि थे.

विद्यार्थियों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी

कथारा. तेनुघाट अग्निशामक इकाई की ओर से शुक्रवार को डीएवी स्कूल कथारा के विद्यार्थियों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. गैस सिलेंडर से लगने वाली आग, तेल में लगने वाली आग और सामान्य आग को बुझाने के तरीके बताये. प्राचार्य डॉ जीएन खान ने कहा कि यह प्रशिक्षण काफी कारगर सिद्ध होगा. आपदाओं से निपटने में प्रवीणता हासिल करना समय की मांग है. इस अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अखिलेश्वर पासवान तथा प्रधान अग्नि चालक राजेश कुमार वर्णवाल के अलावा शिक्षक पंकज कुमार,असित कुमार गोस्वामी, जितेंद्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel