विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को हुई. तीन दिसंबर को डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ आहूत जन अधिकार रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस रैली में हर पंचायत व गांव से लोग भाग लेंगे. विस्थापितों व प्रभावित क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने व पुनर्वास को लेकर दबाव बनाया जायेगा. तीन दिसंबर की दोपहर लोग स्टेशन रोड सिनेमा हॉल के पास में जमा होंगे तथा रैली के रूप में थाना मैदान आयेंगे. यहां जनसभा होगी. सभा के बाद सीटीपीएस के परियोजना प्रधान को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में समिति के संरक्षक पूर्व प्रमुख अनिल कुमार महतो व मो फकरूद्दीन और अध्यक्ष मो सनाउल्लाह के अलावा सुरेंद्र दास, राजेंद्र महतो, रंजीत कुमार, निर्मल ठाकुर, बिरस महतो, मो जुबैर, अली, मंटू, कुलदीप महतो, राजेश, उदय गिरि, रवींद्र गिरि, छोटू, कलीम, जाबिर हुसैन, अनिल सिंह, महेंद्र महतो, मो जब्बार, प्रकाश केवट आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

