कोनार डैम विस्थापित मोर्चा के बैनर तले विस्थापितों ने मांडू विधायक निर्मल महतो के नेतृत्व में शनिवार को कोनार डैम में धरना प्रदर्शन किया. विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन रैयतों और विस्थापितों को उनका हक दे. ऐसा नहीं किया गया तो एक इंच भी जमीन पर काम नहीं होने देंगे. प्रबंधन ने हमेशा विस्थापितों को छला है. रविवार को डीवीसी चेयरमैन द्वारा कोनार डैम में किये जाने वाले आठ मेगावाट के सोलर प्लांट के शिलान्यास का पुरजोर विरोध किया जायेगा. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोनार डैम के एचओपी राणा रणजीत सिंह को मांग पत्र भी सौंपा गया. प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता में विधायक ने एचओपी से कहा कि विस्थापित एवं रैयत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और डीवीसी प्रबंधन शिलान्यास पर आमदा है. धरना प्रदर्शन में छोटेलाल बेसरा, शिवनाथ मुर्मू, अजय कुमार मंडल, महादेव देहाती, लिलो महतो, धीरज साव, दिनेश साव, राजेश साव, पंकज महतो, सुधीर कुमार, मुकेश तुरी, मनोज पांडेय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

