झामुमो फुसरो नगर समिति की बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष दीपक महतो की अध्यक्षता में करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. संचालन नगर सचिव महताब खान ने किया. नगर अध्यक्ष ने कहा कि फुसरो नगर के सभी वार्ड व बेरमो प्रखंड की सभी पंचायत में कमेटियों को सशक्त बनाया जायेगा. इसके साथ ही बूथ स्तरीय एजेंट भी बनाये जायेंगे. युवा नेता भोलू खान व टीकू महतो ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ प्रत्याशी उतारेगी. मौके पर शंकर बेसरा, दीपक गुप्ता, अनिल रजवार, राजेश राम, रामावतार सिंह, सूरज गिरि, मो कलीम, इस्तियाक आलम, छोटू खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

