फुसरो. फुसरो बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने और फुसरो शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के पदाधिकारियों, व्यवसायियों व पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की. कहा कि फुसरो बाजार बेरमो कोयलांचल का सबसे बड़ा बाजार है. शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है. युवा व्यवसायी संघ फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटा कर फुसरो सब्जी मंडी बाजार में शिफ्ट करने की दिशा में पहल करे. फुसरो नगर परिषद द्वारा इन सभी दुकानदारों को बिजली, पानी, लाइट आदि सुविधा देते हुए मार्किंग कर बसाया जायेगा. किसी दुकानदार को उजाड़ा नहीं जायेगा. सभी को व्यवस्थित तरीके से बसाया जायेगा. सीओ ने कहा कि फुसरो शहर में पार्किंग व ट्रैफिक की व्यवस्था की जायेगी. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि जगह नहीं मिलने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगा कर लोग रोजगार कर रहे हैं. फुसरो नप व अंचल प्रशासन प्लानिंग बना कर इन दुकानदारों को सुविधा देते हुए बसाये. फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, कैलाश ठाकुर, अशोक अग्रवाल, भोला दिगार, चंदन तिवारी, जितेंद्र सिंह, लीलधारी गुप्ता, विनय बरनवाल, दीपक गिरि, रूपेश वर्मा, लालमोहन महतो, अजय गिरि, श्याम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है