10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानी चिड़का का जर्जर भवन, दुर्घटना की आशंका

Bokaro News: चास प्रखंड के कुमारदागा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानी चिड़का (चास एक) कक्षा एक व दो का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है . आये दिन जर्जर भवन का छज्जा टुट कर गिर रहे है . जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है .

विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक हमेशा जर्जर भवन को लेकर डरे एवं सहमे रहते है . इसी रास्ते से होकर रोजाना सैकड़ों बच्चे, शिक्षक तथा अभिभावक विद्यालय के भीतर प्रवेश करते है . विद्यालय की जर्जर भवन की सुचना पाकर पंचायत के मुखिया पशुपति कुमार शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे . विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखकर मुखिया श्री कुमार ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरालाल महतो को जर्जर भवन की विभाग को सुचना देने की बात पूछी गई . इसी दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया की 14 अक्टूबर 2022 तथा 10 जुलाई 2025 को जिला शिक्षा अधिक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बोकारो को लिखत रूप से पत्र के माध्यम से सुचना दी गई है . लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नही किया गया है . मुखिया तथा ग्रामीणों द्वारा बताया गया की 2004 में जर्जर भवन का निर्माण किया था . उसके उपरांत आजतक भवन की मरम्मत नही की गई है . जर्जर भवन की मरम्मति अति आवश्यक है, मुखिया ने कहा इस संबंध में विभाग से बातकर मरम्मति कराने की आग्रह करूंगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel