Bokaro News : गांधीनगर. संडे बाजार स्थित शोमुवा के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस बेरमो प्रखंड कमेटी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि धनबाद सांसद ढुलू महतो बेरमो को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे यहां की जनता में तीव्र रोष है. कहा कि भाजपा के जिस कार्यक्रम में सांसद ने बेरमो विधायक श्री सिंह पर कोयला चोरी सहित कई बेबुनियाद आरोप लगाये, वह कार्यक्रम भाजपा को मजबूत करने और संगठन की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी थी. इसमें अन्य नेताओं ने सांगठनिक स्थिति पर अपने विचार रखे, परंतु सांसद श्री महतो ने सस्ती लोकप्रियता के लिए न सिर्फ विधायक की, बल्कि बेरमो की जनता को भी अपमानित करने का काम किया. श्री नोनिया ने कहा कि सांसद खुद परिवारवाद की राजनीति करते हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं. सांसद श्री महतो को अपने गिरेबान में खुद झांकना चाहिए, क्योंकि धनबाद का कोई ऐसा थाना नहीं है, जहां उनके खिलाफ रंगदारी या अन्य आपराधिक मामला दर्ज न हो. वहीं राकोमयू बीएंडके एरिया के अध्यक्ष दिगंबर महतो ने कहा कि सांसद ढुलू महतो ने बेरमो विधायक का चरित्र हनन किया है, जबकि बेरमो विधायक श्री सिंह जन-जन के नेता हैं और हर व्यक्ति के सुख-दुख में खड़े रहते हैं. उन पर कोई केस दर्ज नहीं है. इसलिए सस्ती लोकप्रियता के लिए धनबाद सांसद अनर्गल बयानबाजी न करे तो बेहतर होगा. मौके पर इंटक नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, राकोमयू बीएंडके क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह; पम्मी सिंह, मुन्ना सिंह, शिवनारायण गोप, सुनील कुमार शर्मा,राकेश नायक, मुन्ना सिंह, अजय हरि, अभय बारिक, दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

