27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चास में जगह-जगह झूल रहे बिजली के जर्जर तार, हादसे की आशंका

Bokaro News : चास नगर निगम क्षेत्र के कई जगह बिजली के जर्जर तार झूल रहे हैं.

चास , चास नगर निगम क्षेत्र के कई जगह बिजली के जर्जर तार झूल रहे हैं. पुराना बाजार, जोधाडीह मोड़ बाउरी मुहल्ला ,वार्ड संख्या 14, 15, 16 व 20 के विभिन्न गली-मुहल्ले में बिजली के तार जर्जर हो गये हैं. पुराना बाजार क्षेत्र के ज्यादातर पोल पर तारों का मकड़जाल बना हुआ है. महावीर चौक से मछलीपट्टी मोड़ तक की स्थिति दयनीय है. पुराना बाजार निवासी राजू मोदक, पन्नालाल कांदू, प्रकाश मोदक, उत्तम मोदक, अशोक मोदक, बास्की दे, शंकर दत्ता, मिंटू मोदक, बजरंग, संजय पाल, प्रकाश प्रामाणिक, संजीव सहित अन्य लोगों ने कहा कि पुराना बाजार में आये दिन जर्जर बिजली के तार गिरते रहते हैं. कई बार दुर्घटना हो चुकी है. तार में कई बार आग लग जाती है. बिजली विभाग में दर्जनों बार इस संबंध में शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की हुई.

कहा कि तार गिरने की घटना गर्मी व बरसात में ज्यादा होती है. पुराना बाजार के लोग दहशत में जी रहे हैं. बिजली के तार गिरने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

1987 में लगा पोल-तार, अब तक नहीं बदला गया

वार्ड 16 निवासी कांग्रेस नेता साधु बाउरी, बबलू बाउरी, भोला बाउरी, अमर बाउरी सहित अन्य ने कहा कि पुराना चास क्षेत्र में 1987 में बिजली का पोल व तार लगा था. वर्तमान में पोल व तार की स्थिति जर्जर हो गयी है. समस्या को लेकर कई बार स्थानीय पार्षद द्वारा बिजली विभाग में लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. एक-दो सप्ताह के बाद माॅनसून आ जाएगा और लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. वहीं चास के सोलागीडीह क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली का पोल नहीं रहने के कारण लोग बांस के सहारे बिजली जला रहे हैं. पोल की कमी के कारण तीन-चार मीटर दूर से बांस लगाकर लोग अपने घर तक तार लेकर गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel