फुसरो नगर,शनिवार को दोपहर बाद आयी आंधी, बारिश और हुई ओला वृष्टि से कई क्षेत्रों में तबाही हुई़ ओला वृष्टि के कारण तुरियो पंचायत के चिरुडीह महतो टोला में संजय महतो के पॉल्ट्री फार्म में एस्बेस्टस शीट टूट गये और पानी भर जाने के कारण लगभग 23 सौ मुर्गा-मुर्गी मर गये. लगभग तीन लाख रुपये के नुकसान हुआ है. इधर, चिरुडीह गिरि टोला में एक दर्जन से अधिक मकानों में लगे एस्बेस्टस शीट टूट गये और घरों में पानी भर गया. इससे सामानों की क्षति हुई है. राजाबेड़ा, लुपसाडीह, पोखरिया, महतो टोला और तारमी पंचायत के हेठबेड़ा, फुलवारी, उपरबंधा में भी कई कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है.
आंधी के कारण फुसरो-चंद्रपुरा सड़क पर तथा गांवों में जहां-तहां पेड़ टूट कर गिर गये. बारिश से खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है. आम की फसल बर्बाद हो गयी. भंडारीदह आवासीय कॉलोनी के कई क्वार्टरों में लगे एस्बेस्टस शीट टूट गये. फुसरो व पिछरी फीडर से होने वाली विद्युत आपूर्ति पूरे क्षेत्र में ठप हो गयी है. कई स्थानों पर बिजली तार के टूटने की सूचना है. चंद्रपुरा. ओले पड़ने से कई लोगों के घरों की छतों को नुकसान हुआ. कई फुटपाथ दुकानों को भी नुकसान उठाना पड़ा. आंधी से कई पेड़ों के टहनियां टूट कर गिर गयी. बिरसा मार्केट के पास सड़क किनारे सब्जी बेचने आये लोगों की सब्जियां नाली में तेज पानी आने से बह गयी. आंधी-बारिश के दौरान एहतियातन शहर की बिजली काट दी गयी थी.ओवरब्रिज पर घुटने तक जमा हुआ पानी
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में डीवीसी के ओवरब्रिज पर कई जगह घुटने तक पानी जमा हो गया. इससे लोगाें को परेशानी हुई. लोगों ने कहा कि ओवरब्रिज में पानी की निकासी के लिए छोटी नाली बनायी गयी है. तेज बारिश होने पर पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाती है. इसके अलावा रात में अवैध बालू की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों से गिरने वाले बालू से भी नाली जाम हो गयी और इसकी सफाई नहीं होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

