बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीवीसी के तीनों डॉरमेटरी को तोड़ने का काम सोमवार से संवेदक द्वारा शुरू किया गया. उक्त तीनों डॉरमेटरी की स्थिति जर्जर है और इसके कारण डीवीसी प्रबंधन द्वारा एक वर्ष पूर्व ही खाली करवाया गया था. इधर, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए विभाग से जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि डॉरमेटरी को तोड़ जाने के कारण धूल उड़ रही है और लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

