गोमिया. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गोमिया मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में सोमवार को गोमिया सीओ आफताब आलम से मिला और एक ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से गोमिया रेलवे क्राॅसिंग के समीप रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में गति लाने की मांग की. कहा कि निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू किया गया था और 2023 तक पूर्ण करना था. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है. श्री कुमार ने बताया कि संबंधित संवेदक के मुताबिक गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा जमीन संबंधित आवश्यक कार्यों की प्रक्रिया पूरी नहीं किये जाने के कारण कार्य बाधित है. निर्माण कार्य में एक सप्ताह में तेजी नहीं आयी तो प्रखंड भाजपा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
सीओ ने बतायी समस्या
इस संबंध में सीओ ने बताया कि जिस जमीन पर निर्माण किया जा रहा है, उसे पूर्व में डीवीसी द्वारा अधिग्रहित किया गया है और इसकी सूचना डीवीसी द्वारा दी गयी है. इस बारे में पत्र जिला भू अर्जन कार्यालय भेज कर मार्गदर्शन मांगा गया है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, अजय कुमार तिवारी, ओमकिंकर वर्मा, रवि कुमार, भरत स्वर्णकार, बिनोद कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है