फुसरो, सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली ऑफिसर्स क्लब के सभागार में बुधवार को प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाकार समिति (एसीसी) की बैठक हुई. नये जीएम संजय झा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष के कोयला उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से प्राप्त किया जायेगा. माइंस विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने में विस्थापित-रैयत परिवार के लोग प्रबंधन का साथ दें. विस्थापितों को उनके जमीन के एवज में नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा.
यूनियन नेताओं ने मजदूरों की समस्याएं रखीं
यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कोयला उत्पादन के साथ मजदूरों की सुविधाओं का भी ख्याल रखें. कॉलोनी में पेयजल की समस्या है. डिपार्टमेंटल उत्पादन की गति में तेजी लायी जाये. इसके लिए स्थानीय प्रबंधन मुख्यालय से वार्ता कर फंड की कमी दूर करे.
मौके पर एसओ माइनिंग केएस गैवाल, एएफएम प्रशांत प्रियदर्शी सिंह, एरिया सेल ऑफिसर वीएन पांडेय, एसओसी सतीश कुमार सिन्हा, पीओ डीआरडी दिनेश्वर मांझी, एसओ भू राजस्व पदाधिकारी शंकर कुमार, सीनियर मैनेजर उत्कर्ष बक्सी, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित श्रमिक प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिन्हा, विजय भोई, आभाष चंद्र गांगुली, पंकज कुमार, सुशील सिंह, दिलीप मारिक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

