तेनुघाट डैम को पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर बोकारो की जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने राज्य के मुख्य सचिव और पर्यटन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें कहा कि तेनुघाट डैम एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है. पतरातु डैम से कई गुना बड़ा है. अगर पूर्ण रूप से विकसित किया जाये तो झारखंड सहित अन्य राज्यों से पर्यटक यहां आयेंगे. इससे स्थानीय व विस्थापितों को रोजगार मिलेगा. इस संबंध में पूर्व में भी पत्राचार किया गया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

