कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर में बुधवार की शाम को स्थानीय ग्रामीणों व विस्थापितों की बैठक हुई. इसमें कोलियरी से प्रभावित बांध, झिरकी, सरहचिया, कथारा, बोडिया उत्तरी, दक्षिणी पंचायत के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व संचालन हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश यादव ने किया. कथारा कोलियरी में चल रहे आरओएम रोड सेल में प्रभावित ग्रामीणों व विस्थापितों को कैसे रोजगार मिले, इस पर चर्चा हुई. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजेश्वर रविदास, धनेश्वर यादव, निजाम अंसारी, पूर्व पंसस गोपाल यादव, गोविंद यादव, मथुरा यादव, प्रमोद सिंह, लाल यादव, प्रदीप यादव, ज्ञानेश्वर यादव, जुगनू यादव, इकबाल अहमद, राजेंद्र यादव, खिरोधर यादव, भुवनेश्वर रजवार, हीरो यादव जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
1.4 टन अवैध कोयला व दो मोटरसाइकिलें जब्त
सीआइएसएफ सीसीएल करगली यूनिट के उप कमांडेंट गारा अभिलाष के निर्देश पर उप कमांडेंट वरुण सिंह नेगी के नेतृत्व में बुधवार को क्यूआरटी, आसूचना प्रभारी व अन्य आसूचना कर्मियों ने छापेमारी कर ढोरी एरिया के अमलो प्रोजेक्ट कार्यालय के समीप से दो मोटरसाइकिल पर लदा लगभग 400 किलो अवैध कच्चा कोयला जब्त किया. बीएंडके एरिया में सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर के नेतृत्व में खासमहल एरिया से लगभग एक टन अवैध कोयला जब्त किया. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर, संदीप कुमार, विनोद कुमार दास, महिला प्रधान आरक्षक ममता कुमारी, महिला आरक्षक वीणा कुमारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

