डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को विधानसभा में बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत लौह उद्योग के लिए प्रसिद्ध भेंडरा गांव में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण की मांग रखी. कहा कि भेंडरा को झारखंड का शेफील्ड कहा जाता है. शेरशाह सूरी के काल से ही यहां लौह सामग्री का कुटीर उद्योग चल रहा है. इसके अलावा कई लघु उद्योग हैं. आज भी गांव के लोग सेना, रेलवे, डाक विभाग सहित अन्य सेक्टरों के लिए लौह सामग्री बना रहे हैं. लगभग नौ हजार की आबादी वाले इस गांव से प्रतिवर्ष लगभग 20-25 करोड़ का कारोबार होता है. लेकिन सरकारी संरक्षण नहीं मिलने के कारण यह गांव अपनी गौरवशाली परंपरा व पहचान खो रहा है. सरकार से आग्रह है कि क्षेत्र की ऐतिहासिक महत्व और उपयोगिता को देखते हुए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण कराया जाये. इससे आसपास के हजारों युवाओं को आजीविका व रोजगार का साधन मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

