ललपनिया, जगेसर मांझी परगना का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसपी से मिला और आवेदन सौंपा. इसमें कहा कि गोमिया प्रखंड अंतर्गत अइयर में पिछले दिनों आदिवासी महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी और आदिवासियों की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया. पहले ही लिखित रूप से सीओ, बीडीओ सहित स्थानीय थाना को सूचना दी गयी थी. इसके बावजूद उस जमीन पर जबरदस्ती मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. कार्य रोकने गयी पांच आदिवासी महिलाओं के साथ आठ-नौ पुरुषों ने अमर्यादित व्यवहार व मारपीट की. जातिसूचक गाली दी. घटना में लालमुनी देवी का हाथ तोड़ दिया गया. सनिया देवी, फुदनी देवी, लीलमुनी देवी, बुधन सोरेन को भी चोट लगी. मामले को लेकर ललपनिया थाना में आवेदन दिया गया है. दोषियों पर एसटीएसी धारा के तहत कार्रवाई की जाये, पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपया का आर्थिक सहयोग दिया जाये व उन्हें सुरक्षा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है