13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : एग्रो टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित होगा कृषक पाठशाला

Bokaro News : डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने नावाडीह में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया.

डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने बुधवार को नावाडीह में आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकार मो शाहिद, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम भी उपस्थित थे. डीडीसी ने कृषक पाठशाला परिसर में बने प्रशिक्षण भवन, लेबर सह गार्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, स्टोर रूम, गाय शेड, बकरी शेड, सुअर शेड, मुर्गी शेड, तालाब, अजोला यूनिट, मधुमक्खी पालन, नर्सरी, सोलर डीप बोरिंग, सोलर पावर ग्रिड, पॉली हाउस, गाय पालन, बकरी पालन, बतख पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, मनरेगा कूप तथा लगाये गये फलदार पौधों और उच्च मूल्य की फसलों का निरीक्षण किया. कहा कि इसे एग्रो टूरिज्म पार्क के रूप में विकसित करना लक्ष्य है. मॉडल कृषक पाठशाला बनाने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता की जायेगी.

मिलेगी और तकनीकी सहायता

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा की कृषक पाठशाला में यहां किसानों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आधुनिक तकनीक से खेती अपना कर आय बढ़ा सके. विभाग की ओर से और तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण विशेषज्ञ और उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराये जायेंगे. बीडीओ ने कहा कि प्रशासन इस परिसर को रूरल इंटरप्राइज हब के रूप में विकसित करने पर भी विचार कर रहा है. समिति के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि यहां किसानों को खेती से लेकर प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बाजार तक पहुंच की पूरी जानकारी दी जायेगी. अगले चरण में मशरूम यूनिट, जैविक खाद उत्पादन, मिनी प्रोसेसिंग यूनिट और किसान उत्पादक समूहों को प्रशिक्षण जैसी गतिविधियां शुरू करने जा रहे हैं. मौके पर बीपीओ राकेश कुमार, जेइ रोहित कुमार, विश्वनाथ महतो, मुखिया किरण देवी, पंचायत सचिव कुमारी नमिता, पूर्व पंसस किरण देवी, अनवर अंसारी, असगर हुसैन, आशीष मिश्रा, भुनेश्वर महतो, राजू कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, अरुण कुमार, नागेश्वर कुमार, रोजगार सेवक मतीन मदन महतो, अकरम अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel