डीसी ने मलेरिया कक्ष, एनआरएचएम कक्ष, डीपीएम कक्ष, डीपीएस कक्ष, एमडीआर-सीडीआर कक्ष, मेडिकल बोर्ड कक्ष, सीएस कार्यालय कक्ष को देखा. डीसी ने कार्यालय में साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश दिया. कहा : सभी फाइलों को नये लाल कपड़े में बांधकर व्यवस्थित रूप से रखे. कर्मचारी काम शुरू करने से पहले व काम खत्म करने के अंतिम पांच मिनट अपने टेबल को दें. कंप्यूटर टेबल की साफ सफाई करें, ताकि कार्यालय हमेशा सुव्यवस्थित दिखे. अगले 15 दिनों में व्यवस्था को दुरूस्त करे. पुनः कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. सभी कंप्यूटरों को लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ा जाये, ताकि इंटरनेट सेवा सभी को सुचारु रूप से मिले. कर्मचारियों के मोबाइल का मैक (एमएसी) नंबर दर्ज किया जाए. इससे नेटवर्क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. अनुपयोगी सामानों की सूची बनाकर नियमानुसार उनका निष्पादन करे. पुराने फाइलों को स्कैन करके डिजिटल फाइल के रूप में तैयार किया जाये. उन्हें तीन अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित रखा जाये, ताकि भविष्य में आसानी से उपयोग हो सके. मौके पर एसी मो मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीएस डॉ एनपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

