महुआटांड़, डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया की छात्रा सोनाक्षी महतो को शुक्रवार को रांची के जिला स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने मेडल, प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड कार्यक्रम में झारखंड की ओर से सोनाक्षी महतो ने नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया है. सोनाक्षी टीटीपीएस के मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारी सुखदेव महतो की पुत्री है और 12वीं की छात्रा है. सोनाक्षी ने एक अत्याधुनिक यंत्र का मॉडल बनाया है, जिसका नाम उसने एडवांस क्रुक डिटेक्टर कम नोटिफाई ग्लोब रखा है. इस यंत्र का उपयोग कोल माइंस में और कोमा में गये मरीजों के लिए किया जा सकता है. इस मॉडल को बनाने के लिए स्कूल के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा और विज्ञान शिक्षक अमित कुमार का मार्गदर्शन भी सोनाक्षी को मिला. प्राचार्य ने सोनाक्षी की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि उसके बनाये यंत्र को राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है