31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डालमिया सीमेंट का शिलान्यास समारोह: CM हेमंत सोरेन ने उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, रोजगार को लेकर कही ये बात

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि औद्योगिक घराने इस राज्य में उद्योग लगाने के लिए आगे आएं, सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज बोकारो जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र की दूसरी इकाई का शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा पूंजी निवेश हो. यह सरकार की विशेष प्राथमिकता है. इसके लिए एक बेहतर और उम्दा झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 बनाई गई है. औद्योगिक घराने इस राज्य में उद्योग लगाने के लिए आगे आएं, सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि यह एक शुरुआत है. आने वाले दिनों में यहां कई बड़े उद्योग लगेंगे. जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार के गठन के कुछ ही महीने हुए थे कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी आगोश में ले लिया. लॉकडाउन लगा और लोग अपने घरों में कैद हो गए. व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी थी. इन सब के बीच हमारी सरकार जीवन और जीविका को लेकर लगातार चिंतन-मंथन करती रही. वक्त के साथ कार्य योजना बनाई. जिसका फायदा कोरोना काल में तो लोगों को हुआ और आज भी हो रहा है. हालांकि, खतरा अभी भी नहीं टला है. फिर भी जीवन के सामान्य होने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: लकड़ी माफियाओं का दुस्साहस, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे वनकर्मी, तीन घायल, FIR दर्ज

सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है. इसी सोच के साथ सरकार ने औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की है. नई उद्योग नीति बनाई गई. अपनी नीतियों और उद्देश्यों को व्यापार जगत के सामने रख रहे हैं. उद्योगपतियों ने हमारी नीति को सराहा और यहां उद्योग लगाने की इच्छा जता रहे हैं. इसी क्रम में डालमिया ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री के लिए कदम बढ़ाया और उद्योग विभाग के साथ एमओयू किया. हमारी सरकार ने अपना वादा निभाया और डालमिया ग्रुप भी आज अपना वादा निभा रहा है. इसका निश्चित तौर पर राज्य और राज्यवासियों को फायदा होगा. हम विश्वास दिलाते हैं कि राज्य में स्थापित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री को देश के अग्रणी सीमेंट उत्पादक फैक्ट्रियों में शामिल करने में पूरा सहयोग करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर औद्योगिक घरानों को सरकार जमीन देती है तो वे इसका इस्तेमाल उद्योग लगाने में करें. इसे खाली या अतिक्रमण नहीं होने दें क्योंकि बहुत ही उम्मीदों के साथ यहां के रैयतों, गरीबों किसानों और जरूरतमंदों ने अपनी जमीन दी है ताकि उन्हें रोजगार के साथ सशक्त होने का अवसर मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो इस्पात कारखाना एक समय एशिया का सबसे बड़ा कारखाना हुआ करता था, लेकिन आज हालात थोड़े विपरीत हैं. हालांकि, यह सार्वजनिक उपक्रम है, लेकिन इसकी पुरानी प्रतिष्ठा फिर से वापस हो, इसके लिए हमारी सरकार हर संभव सहयोग करने को तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी योजना चाहे वह सरकारी अथवा निजी क्षेत्र की हो, उसे हमें अपना समझने की जरूरत है ताकि उसका फायदा राज्य एवं राज्यवासियों को हो.

Also Read: Jharkhand News: स्कूल का मुंह तक नहीं देखा, लेकिन कैलकुलेटर से भी तेज हैं अंश राज, सूर्य से है बेहद प्यार

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने बोकारो जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र विस्तारीकरण परियोजना के लिए 16 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. यहां पहले से स्थापित डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र की उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष है. नई इकाई के चालू होने पर वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 6.2 मिलियन टन हो जाएगी. इसके लिए कंपनी 567 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. गौरतलब है कि झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति-2021 के तहत इस वर्ष अगस्त में नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की उपस्थिति में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड और उद्योग विभाग के बीच सीमेंट संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू हुआ था. इस अवसर पर मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक बिरंची नारायण, जयमंगल सिंह, लंबोदर महतो, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग सचिव पूजा सिंघल के अलावा डालमिया भारत ग्रुप के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया और महेंद्र सिंघी (एमडी एंड सीईओ) विशेष रूप से उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें