10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: सावधान…आपके घर के कूड़े पर भी साइबर अपराधियों की नजर

Bokaro News: Be careful... बीते सात नवंबर को चीरा चास में रहनेवाले बीएसएल से सेवानिवृत 70 वर्षीय ए झा से साइबर अपराधियों ने 11 लाख रुपयों की ठगी कर ली. श्री झा को साइबर अपराधियों ने डिजिटल आरेस्ट का भय दिखाया. साथ ही एकाउंट में 11 लाख रुपये मंगवा लिये. जब श्री झा को ठगी का एहसास हुआ, तो बोकारो साइबर थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर अशोक कुमार से सारी घटना का जिक्र किया. मामला दर्ज कर साइबर सेल जांच कर रही है.

जिलेभर में साइबर ठगी का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जैसे-जैसे लोग इसे लेकर सतर्क हो रहे हैं, तो साइबर ठग एक कदम आगे निकलकर साइबर ठगी का नया तरीका खोज ले रहे हैं. नित नये आयाम में लगातार विस्तार ले रहे डिजिटल युग में साइबर क्राइम भयावह रूप ले चुका है, साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अनगिमत तरीकों से यह काला काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक तरीका है आपके घर के कूड़ों यानी डस्टबिन पर निगाह रखना. असल में जब आप कोई सामान ऑनलाइन मंगवाते हैं तो उसके बॉक्स पर आपका फोन नंबर, नाम-पता समेत कई जरूरी डिटेल लिखी होती हैं. वहीं उसपर एक क्यूआर कोड भी होता है, जिसे स्कैन करने से आपकी पूरी जानकारी दिखने लगती है. इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठग आपके द्वारा कूड़े में फेंके गये डिब्बों से जानकारी इकट्ठी कर ठगी को अंजाम देते हैं.

लोक-लुभावन ईमेल और ऑफर संबंधी मैसेज भेजकर फंसाते हैं जाल में

बता दें कि साइबर अपराधी लोगों के नाम-पता व मोबाइल नंबर जानने के बाद कई तरह के लुभावने ऑफर ई-मेल, टेक्सट मैसेज आदि के माध्यम से भेजते हैं. लालच में आकर आम लोग ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं. नतीजन वे साइबर फ्रॉड के जाल में फंस जाते हैं.

फ्री-रीचार्ज के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

ठगी करने के लिए साइबर अपराधियों का एक पसंदीदा तरीका लोगों को फ्री रिचार्ज का लालच देकर जाल में फंसाना भी है. मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल का डेटा लीक हो जाता है. इस तरह की शिकायत बोकारो के विभिन्न थानों में रोजाना आ रही हैं.

आपके नाम पर अवैध ड्रग्स… भय दिखाकर बुजुर्ग से ठगे 11 लाख

बीएसएल से सेवानिवृत ए झा से 11 लाख की साइबर ठगी का मामला संज्ञान में आया है, अपराधियों ने उनको डिजिटल अरेस्ट में रखा था. इसके बाद ठगों ने उनसे राशि ट्रांस्फर करवा ली. मामले की जांच की जा रही है. बोकारो साइबर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सात नवंबर को चीरा चास में रहनेवाले बीएसएल के अवकाश प्राप्त एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने पहले गिरफ्तार होने का भय दिखाया, फिर धीरे-धीरे 11 लाख रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराया लिया. जब तक बुजुर्ग को एहसास होता कि वे साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस गये हैं, उनके एकाउंट से 11 लाख रुपये निकल चुके थे. उन्होंने इस मामले को लेकर सेक्टर वन स्थित साइबर थाना में मामला दर्ज कराया. इस संबंध में बुजुर्ग ने बताया कि सात नवंबर को एक वीडियो कॉल उनके मोबाइल पर आया. वीडियो कॉल ऑन करते ही एक वर्दीधारी दिखा. उसने बताया कि उनके नाम पर ड्रग्स बुक किया गया है. ड्रग्स का कारोबार नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अंदर आता है. इसलिए उनको डिजिटली रेस्ट कर लिया गया है. ठक ने बुजुर्ग को कहा कि अब आपको जेल जाना पडेगा. मामला दर्ज कर लिया गया है. यह सुन कर वह घबरा गये. इसी बीच उन लोगों ने कहा कि अगर अभी तुरंत अरेस्ट से फ्री होना है, तो कोर्ट में ऑनलाइन पैसे जमा करने होगे. जांच-पडताल के बाद राशि वापस कर दी जायेगी. यह भी कहा कि फिलहाल किसी को कुछ नहीं बताना है. इसके बाद उन लोगों ने उनसे धीरे-धीरे कर के 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये गये. जब उन्हें एहसास हुआ कि वो ठगे जा रहे हैं, तो उन्होंने वीडियो कॉल ऑफ कर दिया. साइबर थाना की पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

साइबर एक्सपर्ट की राय

आप रोजाना साइबर अपराधियों की नजर में हैं. किसी न किसी बहाने आप रोजाना दो-चार अनचाहे कॉल को अटेंड कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में ध्यान रखें कि अनजाने कॉल पर बात नहीं करें. पिन नंबर, बैंक डिटेल अथवा किसी भी बहाने से ओटीपी आदि शेयर ना करें. कई बार तो अपराधी कोई डिटेल मांगते ही नहीं हैं, साइबर अपराधियों द्वारा कॉल लगाने के बाद आपसे देर तक बात करने की कोशिश की जाती है. इस दौरान दूसरा साइबर अपराधी आपके खाते से पैसा गायब कर देता है. – संजय कुमार, इंस्पेक्टर सह साइबर एक्सपर्ट, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel