चंद्रपुरा. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार की सुबह स्वच्छता रैली निकाली गयी. इसमें प्लांट के अधिकारियों, कर्मियों, सीआइएसएफ जवानों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया. रैली प्लांट के मुख्य द्वार से निकली और बाजार व कॉलोनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निदेशक भवन पहुंची. इस कई जगहों पर सफाई अभियान भी चलाया गया. परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि समाज और देश के उत्थान में स्वच्छता अहम भूमिका निभाती है. रैली व अभियान में उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, राजीव रंजन ओझा, कंचन स्मिता टोप्पो, राजकुमार चौधरी, मो ओमेर, अनुतोष एक्का, अमूल सिंह सरदार, अक्षय कुमार, भुवनेश्वर महतो, प्रदीप श्रीवास्तव, सरयू रविदास, विकास उरांव, अमित कुमार, रंजीत कुमार निराला, नेमधारी महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है